देखें आधी रात का वीडियो… हनुमान चौक के नशे का व्यापार आखिर बंद क्यों नहीं कर पा रही नगर पुलिस? कहीं केंद्र के अधिकारी या राजनीतिक पार्टी का संरक्षण तो नहीं…चुनौती से भरा देवांगन मोहल्ला स्थित हनुमान चौक

0
485

चांपा। नगर के देवांगन मोहल्ला स्थित हनुमान चौक में सुबह से ही नशे का व्यापार शुरू हो जाता है जो आधी रात तक बदस्तूर जारी रहता है। लगता है जैसे इन्हें केंद्रीय स्तर की राजनीति का या केंद्र के किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। पान दुकान बंद करने के बाद बगल के गेट से और सामने वाले घर में खुले आम गेट के ताला लगाकर नशे का सामान बांटा जा रहा है लेकिन पुलिस या प्रशासन इस पर कार्रवाई करना तो दूर बल्कि आधी रात सेवा लेने जरूर पहुंचते है। चूंकि नगर में ऐसे और भी अनेक दुकान संचालित है शायद उन्हें केंद्र के किसी अधिकारी या राजनीतिक पार्टी का संरक्षण प्राप्त नहीं है। जिसके कारण उन दुकानों पर कार्रवाई की गाज गिर जाती है। आखिर ऐसा क्या संरक्षण उस पान दुकान संचालक को प्राप्त है जो आधी रात तक बड़ी आसानी से समान बेच रहा और तो और सामने गेट में ताला लगाकर एक युवक आसानी से गांजा जैसे नशे का सामान खुले आम बेच रहा है। इस विषय की जानकारी जिले की पुलिस को है बावजूद इन नशे के व्यापारियों का दुकान बंद करवा पाना पुलिस और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती है। फिलहाल केंद्र से प्राप्त किसी अधिकारी या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण के चलते ही ऐसा सम्भव माना जा सकता है। नगर पुलिस की कार्रवाई पर तो कोई शक की गुंजाइश भी नहीं है कि वे इन्हें बढ़ावा दे रहे हो? अब देखना यह है कि केंद्र की ऐसे ओछी हरकतों पर नगर पुलिस ओर प्रशासन किस प्रकार लगाम लगा पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here