सिवनी ग्राम पंचायत का सचिव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी अधिक व्यस्त, ना ही ग्राम पंचायत के मिलते और ना ही मोबाइल के माध्यम से 

0
208

वासु सोनी चांपा। नगर से लगे ग्राम पंचायत सिवनी के भ्रष्टाचार का कारनामा लगातार जार है, वही ग्राम पंचायत सिवनी चांपा का सचिव कृष्ण कुमार साहू जिनके पास दो ग्राम पंचायत का प्रभार है अपनी मर्जी से कुछ भी करने आमादा है। उनके पास ग्राम पंचायत से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध नहीं, और ना ही सचिव कृष्ण कुमार साहू के पंचायत आने जाने का समय है। ग्राम पंचायत सिवनी चांपा जाने पर पता चला कि सचिव कब आता जाता है किसी को पता नहीं। ग्रामीणों ने तो दबी जुबान यह भी कह डाला कि शायद सचिव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी अधिक व्यस्त है? इससे संबंधित जानकारी लेने जब उनके मोबाइल 6264735244 पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा, शायद ग्रामीणों की बातें सत्य प्रतीत हो रही है? वहीं कई महीनों से उनके इसी नंबर पर सम्पर्क साधने की प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने आज पर्यंत फोन उठान मुनासिब नहीं समझा। चांपा से लगे सिवनी ग्राम पंचायत में बिना रुपए जम कराए सचिव कृष्ण कुमार साहू के द्वारा बाजार का ठेका भी दे दिया गया है। जिसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है। जिससे यह प्रतीत होता है कि सचिव ग्राम पंचायत में अपनी मनमर्जी चलाना चाहता है जिसके कारण ग्राम पंचायत सिवनी चांपा के ग्रामीण परेशान है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर कोई संज्ञान ले पाते है या वे भी सचिव की तरह कुंभकर्णीय नींद में सोए रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here