इस दिन होगा दिल्ली के नये सीएम का ऐलान, आ गई तारीख, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में हुआ निर्णय, नड्डा-बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे

0
215

27 साल बाद बीजेपी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा ने दिल्ली में बिना सीएम फेस को आगे किए चुनाव लड़ा था। दिल्ली में ऐतिहासिक जीते के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। आज (9 फरवरी) को सीएम फेस पर मुहर लगाने और सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे।

इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। PM मोदी 10 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस जा रहे हैं। पीएम मोदी 14 फरवरी की रात को वापस लौटेंगे। इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा।

भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है।

आतिशी ने सौंपा इस्तीफा, विधानसभा भंग

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतिशी ने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं। आतिशी के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here