चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा क्षेत्र अंतर्गत शिकायतों को लेकर प्रार्थी ने प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है लगभग माह बीतने वाला है। उसके बाद भी प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में नगर पालिका परिषद चांपा के सीएमओ, सहायक इंजीनियर की शिकायत प्रार्थी द्वारा की गई। जिसमें जिला कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी जिन्हें प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल की जिम्मेदारी दी गई है शायद वे अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। वहीं जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा जिन्हें जिले की कमान संभालते कई माह बीत चुके है बावजूद प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद चांपा की प्रार्थी ने कई शिकायतें प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में डाल रखी है। फिर भी जिले के अधिकारी प्रधानमंत्री के शिकायत पोर्टल को ठेंगा दिखाते हुए अपने काम में लगे हुए है। आखिर उन्हें आम जनता द्वारा प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में किए गए शिकायत से कोई सरोकार नहीं है। शिकायत के बिना संज्ञान लिए अगर सभी का काम चल रहा है तो चलने दो कि तर्ज पर शायद जिले के मुखिया काम कराना चाह रहे हैं। जांजगीर चांपा जिले में अफसरशाही तो पहले से ही हावी है जो प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल में शिकायत को अनदेखा कर शायद इस अफसरशाही रवैया को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। फिलहाल प्रार्थी ने प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल के साथ अब लिखित दस्तावेज देश के प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति को भेजने की ठान ली है। अब देखना यह है कि इस मामले में खबर प्रकाशन के बाद जिले के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया जाता है या फिर प्रार्थी शिकायत आवेदन आगे भेजने के लिए बाध्य होता है।