आईटी इंजीनियर को ट्रक ने लिया अपनी चपेट में…सड़क हादसे में शहर के एक होनहार युवक की गई जान….

0
196

बिलासपुर। शुक्रवार की रात को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के एक होनहार इंजीनियर युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश दुबे पिता अश्वनी दुबे उम्र 33 वर्ष पुराना सरकंडा निवासी निजी कार्य से अपने घर से निकल कर पुराने बस स्टैंड आया।जहां यह काम को निपटा कर अपनी मोटरसाइकिल में व्यापार बिहार होते हुए महाराणा प्रताप चौक की जा रहा थे कि अचानक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर आईटी इंजीनियर की मौत हो गई।जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मर्ग पंचनामा कर ट्रक चालक और हेल्पर दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया।वही आगे की वैधानिक कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस जुटी हुई है।

मृतक कनाडा रिटर्न

बताया जा रहा की मृतक अविनाश दुबे पढ़ाई लिखाई में शुरू से होशियार थे।आगे मास्टर डिग्री के लिए अविनाश कनाडा में पूरी किया और फिर वही आईटी सेक्टर में जॉब मिला और लगभग 2018 से 2024 तक वहां पढ़ाई और जॉब दोनों किए।जिसके बाद पिछले साल अपने वतन अपने देश भारत आकर बैंगलोर की एक मल्टी आईटी कम्पनी में जॉब कर रहे थे।इसी अप्रैल महीने में बिलासपुर वह अपने निजी कार्य से आए थे।

खुशियां बदली मातम में

बताया यह भी जा रहा की अभी हाल में इनका रिश्ता तय हुआ था और अगले मई महीने में इनका विवाह होना था।इस रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों में काफी उत्साह था।वही विवाह को लेकर दोनों परिवार के द्वारा सारी तैयारी भी की जा रही थी।अपने विवाह की तैयारी के साथ साथ ही यही घर से ऑफिस का काम भी संभाल रहे थे।पर नियति को कुछ और मंजूर था और सड़क हादसे में इनकी जान चली गई।इस घटना के बाद पूरे परिवार में खुशी मातम में बदल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here