
चांपा। नगर का रेलवे स्टेशन आए दिन विवादों से घिरा रहता है। चांपा रेलवे स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारियों को सिर्फ शिकायत का इंतजार रहता है कि कोई आए और शिकायत करे। उसके बाद निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपने वेतन को लेकर वे हमेशा सजग रहते हैं कि कहीं कोई गलती ना हो जाए जिससे वेतन कट जाए, और ज्यादा से ज्यादा कैसे कमाया जाए। लेकिन उनको यात्रियों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रहता।
आपको बता देें कि विगत 4-5 दिनों से चांपा स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 एवं 3 में ट्रेन के बोगी का संकेत देने वाला डिस्प्ले बंद पड़ा हुआ है। बावजूद रेलवे स्टेशन चांपा के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी आंखे बंद कर रखी है। ट्रेन के आने जाने का समय तो पूछताछ वाले बता देते है लेकिन प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली ट्रेन के बोगी का संकेत देने वाला डिस्प्ले बंद पड़ा हुआ है जिससे यात्री कई दिनों से परेशान है।
जिले का कमाउ पूत कहलाने वाला स्टेशन में ऐसे कई मामले है जिस पर अधिकारी-कर्मचारी अनजान बन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं जोन के अधिकारी भी उनको संरक्षण देकर अपने कार्यों की इतिश्री कर लेते है।

