महादेव घाट में हुए झगड़े का कारण क्या? आखिर क्यों दो युवकों ने फोड़ा दुष्यंत कंसारी का सिर? कहीं हनुमान धारा राखड़ कांड और अवैध प्लाटिंग से सम्बन्ध तो नहीं???

0
188

वासु सोनी बिहान खबर चांपा। नगर के महादेव घाट के पास जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो लोगों ने मिलकर एक युवक सिर फोड़ दिया। लड़ाई झगड़ा किसने शुरू किया और इस प्रकार घातक हमले के पीछे क्या मंशा रही होगी? फिलहाल दोनों पक्षों के लोग चांपा थाने पहुंच एफआईआर करवा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सोनार मोहल्ले में रहने वाला युवक दुष्यंत कुमार कंसारी किसी कार्य से हटवारा चौक गया हुआ था। जहां लघुशंका के लिए महादेव घाट की ओर जा रहा था तभी वहां उपस्थित दो युवकों ने तुरंत दुष्यंत कुमार कंसारी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसे कुछ समझ पाने का मौका नहीं मिला। आसपास स्थित घर में छुपकर उसने अपने परिचित को बुलाया। कुछ लोगों के द्वारा उक्त दोनों युवकों को समझाया भी गया कि मारपीट ना करें। बावजूद उक्त दोनों युवकों ने दोबारा पीड़ित युवक को मारा। मारपीट के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंच घटना की जानकारी दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी।
कहीं हनुमान धारा में चल रहे प्लाटिंग से जुड़ा मामला तो नहीं…
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान धारा में चल रहे प्लाटिंग और राखड़ डाले जा रहे जमीन से सम्बन्धित बातों को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया होगा। हनुमान धारा में अवैध तरीके से डाले जा रहे राखड़, जमीन फर्जीवाड़ा और शासकीय जमीन के कब्जे को लेकर फेसबुक सहित यह मामला अखबार की सुर्खियों में है। जिसके चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई होगी? जिससे यह प्रतीत होता है कि हनुमान धारा में चल रहे अवैध जमीन, राखड़ कांड और शासकीय जमीन कब्जा के चलते कही किसी की जान ना चली जाए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here