Kubera का टीजर हुआ रिलीज, Dhanush, Rashmika और Nagarjuna की पहली झलक आई सामने …

0
135

एक्टर धनुष तमिल सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. उन्हेंने अपने हर किरदार से अपने प्रतिभा को साबित किया है. इन दिनों धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और नागार्जुन के साथ काम करने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है.

बता दें कि ‘कुबेर’ की कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म में धनुष रश्मिका मंदाना और नागार्जुन के अलावा जिम सर्भ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और इसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है.

‘कुबेर’ का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. फिल्म के 52 सेकंड के टीजर वीडियो में अभिनेताओं की पहली झलक सामने आई, लेकिन इसकी कहानी के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. फिल्म में धनुष के दो लुक होंगे.  एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, व्यक्ति के रूप में पहचान में नहीं आ रहे हैं.

टीजर के आखिर में धनुष पारंपरिक पोशाक में भी दिख रहे हैं. नागार्जुन एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जबकि जिम सर्भ एक अमीर व्यवसायी की भूमिका निभाएंगे. ‘कुबेर’ के लिए रश्मिका मंदाना ने अपनी ग्लैमरस भूमिकाओं से भी दूरी बना ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here