तीर कमान: आखिर से लिफ्ट वाला मामला क्या है, कौन सा हाॅस्पिटल है जो लिफ्ट नहीं बनवा पा रहा, मरीज और परिजन हो रहे परेशान…

0
293

तीर कमान (वासु सोेनी)। अब ये नया क्या है? किसी ने कहा गौरव पथ में कोई हाॅस्पिटल है, जिसका लिफ्ट खराब है लेकिन वो तो पहले से ही खराब है तो उसमें नया क्या है? यही सवाल हाॅस्पिटल में एडमिट मरीज भी कर रहे है। किसी ने बता दिया कि बीते दिन लिफ्ट धड़ाम से गिर गया। फिर क्या था, सभी डरे सहमें हाॅस्पिटल में बैठे रहे। लेकिन मैनेजमेंट की तारीफ करना सबसे जरूरी है क्योंकि लिफ्ट के धड़ाम से गिरने के बाद भी किसी को पता ही नहीं चलने दिया, और तो और अभी तक किसी ने शिकायत भी नहीं कि है…चलो कोई हताहत तो नहीं हुआ और हुए भी होंगे तो मैनेजमेंट ने पूरा मामला ही दबा दिया है। अब किसी को पता चल गया कि गौरव पथ के किसी हाॅस्पिटल का लिफ्ट गिर गया। बाहर वालों को तो पता चलना ही था लेकिन उससे ज्यादा छुपाने वालों की तारीफ बनती है। अब देखना यह है कि हाॅस्पिटल कौन सा है, और कार्रवाई कैसी होती है? वैसे भी हाॅस्पिटल लाइन में बोलने वालों का मुंह तो ऐसे ही बंद कर दिया जाता है। अब होना क्या है, पूरा का पूरा मामला ही दबा दिया जाएगा। फिलहाल ऐसी किसी मामले की पूरी जानकारी मिलते ही जनता जनार्दन को समर्पित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here