बिलासपुर,सीपत।
चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में संचालित कच्ची महुआ शराब के कारखाने का भंडाफोड़ किया। सीपत पुलिस ने ग्राम धौराकोना के उडांगी जंगल में छापा मारकर लीलागर नदी किनारे छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने 8 क्विंटल से अधिक लहान जब्त किया और 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को ज़ब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जो गुप्त रूप से इस अवैध धंधे को संचालित कर रहे थे। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
एनटीपीसी मजदूर बनकर पहुंचे पुलिस जवान..
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई और स्टॉक की जा रही है, जिसे चुनावी अभियान के दौरान बेचा जाना था। सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस कर्मियों ने पहचान छिपाते हुए एनटीपीसी के मजदूरों और कर्मचारियों के रूप में जंगल में प्रवेश किया। सही समय पर घेराबंदी कर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद शराब..
पुलिस ने इस कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई—
1. शिवकुमार धनवार (धौराकोना, ढेलापारा, थाना सीपत, बिलासपुर)
2. साधराम यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
3. कोंदा कुमार धनवार (झांझ धनुवारपारा, थाना हरदीबाजार, कोरबा)
4. धनीराम धनुहार (धौराकोना नवाडीह, थाना सीपत, बिलासपुर)
5. संजू धनवार (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
6. अंजोर कुमार धनवार (झांझ मोहल्ला, धनवारपारा, हरदीबाजार, कोरबा)
7. राम लल्ला यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
8. अवध राम यादव (धौराकोना, थाना सीपत, बिलासपुर)
चुनाव के लिए थी तैयार की गई शराब..
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह शराब कोरबा और जांजगीर-चांपा में होने वाले चुनाव के दौरान खपाने के लिए एकत्रित की गई थी। जंगल के इस इलाके में अवैध शराब का गढ़ बनने की सूचना पहले भी पुलिस को मिली थी, लेकिन इस बार की गई छापेमारी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज..
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने का कारखाना भी सील कर दिया। जब्त की गई कच्ची महुआ शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस टीम को सराहना..
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, जयपाल सिंह बंजारे, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, प्रकाष जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, दुर्गेश यादव, रामचंद उईके, ज्ञानेष्वर यादव, दीपक साहू सहित अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और यह छापेमारी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।