वासु सोनी चांपा। मार्च का महीना चल रहा है जिले के सभी स्कूलों में परीक्षा भी संचालित हो रहा है लेकिन जनवरी माह में दिल्ली पब्लिक स्कूल की गोपनीय पेटी जिसके बारे में बिहान खबर न्यूज में समाचार प्रकाशित किया गया था। उसकी जानकारी आज तक दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा के प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया है। वही ऐसा प्रतीत हो रहा है कही दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा गोपनीय पेटी से महत्वपूर्ण समान निकालकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं किया जा रहा होगा। संभवतः दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा द्वारा अधिकृत प्रिंसिपल और प्रबंधन का ऐसा कृत्य निश्चित ही किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। मार्च का महीना चल रहा है, हो सकता है उस पेटी में प्रश्न पत्र या फिर परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज रहे होंगे। जो उस दिन चांपा नगर के हटरी बाजार स्थित ताला चाबी के दुकान के पास लाकर रखे गए थे। जिस प्रकार दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा के सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले पर कोई उचित जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। इससे यही प्रतीत हो रहा है कि प्रबंधन ने कोई बड़ी साजिश रच रखी होगी। परीक्षा के महीने भर पहले अचानक ही दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा का गोपनीय पेटी का बाहर आना संदेह के दायरे में आता है। परीक्षा चल रही है दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों का भविष्य स्कूल के जिम्मेदार लोगों के हाथ में है ऐसे में बच्चों के अभिभावकों को इस मामले को लेकर उचित जानकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा के प्रबंधन से लेनी चाहिए। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके। बिहान खबर न्यूज ने जनहित के लिए इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था लेकिन दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों के द्वारा उचित जानकारी साझा करने के बजाय पत्रकारों पर ही तानाशाही रवैया अपनाने लगे। फिलहाल जनता इस मामले को लेकर पीएमओ शिकायत पोर्टल में आवेदन करने की तैयारी में है।