पागल ने चांपा स्टेशन में मचाया कोहराम, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय के अंदर किया तोड़फोड, रेलवे के जिम्मेदारों को पता तक नहीं…

0
243

 

वासु सोनी चांपा। गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे के आसपास एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के अंदर बने उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय के अंदर बने बाथरूम दरवाजा अंदर से बंद कर बैठा रहा। काफी समय बीतने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला। प्रतीक्षालय के अंदर बैठे यात्रियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी तब बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया। जहां बाथरूम के अंदर बैठा व्यक्ति नग्न अवस्था में बाहर निकला और प्रतीक्षालय सहित आसपास जगहों पर घुम रहा था। काफी मशक्कत के बाद उसे स्टेशन से बाहर भगाया गया। वह व्यक्ति मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा था। जिसने बाथरूम के अंदर बने फाल सिलिंग में तोड़ फोड भी किया था।


आरपीएफ को नहीं थी जानकारी
चांपा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ भी सवालों के दायरे में रहता है। सही समय पर आरपीएफ का उपस्थित नहीं होना भी अपने आप में सवाल जिसका जवाब रेलवे देना नहीं चाहती या इन सवालों से बचना चाहती है। वहीं काफी समय के बाद आरपीएफ के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक आसपास के लोगों ने मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को स्टेशन से बाहर भगा दिया था। जिससे यही प्रतीत होता है कि आरपीएफ भी सिर्फ मौके पर पहुंचना चाहती है, बाकी समय सिर्फ पोस्ट में या कहीं अन्य रहना मुनासिब समझती है।


जीआरपी को नहीं जानकारी
चांपा रेलवे स्टेशन के अंदर बने जीआरपी थाने का कोई औचित्य समझ नहीं आता। जीआरपी थाने के कर्मचारी कहां और किस स्थिति में रहते हैं शायद ये उस विभाग के उच्च श्रेणी के अधिकारी को भी पता नहीं होगा। चांपा जीआरपी थाने के कुछ कदम की दूरी पर एक पागल ने पूरा स्टेशन हिला दिया लेकिन जीआरपी को अता पता तक नहीं था।
चांपा स्टेशन मास्टर पहुंचे 1 घंटे बाद
चांपा रेलवे स्टेशन में क्या चल रहा है इसकी जानकारी पूरे नगर को होने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंचती है। वहीं चांपा स्टेशन के स्टेशन मास्टर को भी इसकी जानकारी एक घंटे के बाद पता चली। जिससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलवे के कर्मचारी कितने जिम्मेदार है।


प्रतीक्षालय में नहीं था अटेंडर
पूरे घटनाक्रम में प्रतीक्षालय अटेंडर कहां गया था जिसकी जानकारी रेलवे के निरीक्षक, सुपरवाईजर किसी को पता नहीं। जानकारी लेने पर वे कहने लगे कहीं गए होेंगे, हर समय रहना उचित नहीं रहता, चाय पानी के लिए बाहर निकलना पड़ता है, हो सकता है उस समय पागल ने ऐसा किया होगा। वो प्रतीक्षालय में अंदर आते समय पागल प्रतीत नहीं हो रहा था। स्टेशन में कार्य निर्माणाधीन है जिसके चलते किसी को भी प्रतीक्षालय के अंदर बने बाथरूम जाने से मना नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here