वासु सोनी चांपा। नगर के एकमात्र रेलवे स्टेशन में आये दिन कोई ना कोई समस्या बरकरार रहती है। बिलासपुर जोन के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती, सिर्फ दिखावा किया जाता है। चांपा स्टेशन में मानसिक रोगी के द्वारा हाहाकार मचाए जाने के और वेब पोर्टलों में खबर प्रकाशन और अधिकारियों की जानकारी के बाद भी सभी सोए हुए है। दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रतीक्षालय जस का तस टूटा हुआ है। वहीं रेलवे के अधिकारियों द्वारा मौखिक शिकायत पर ही चांपा स्टेशन के ई एंड एम ऑफिस के पास फलों का ठेला लगाने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर दी गई। जिससे यही प्रतीत होता है कि रेलवे के अधिकारी सिर्फ अपनी शिकायत और अपनी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है जनता के लिए सिर्फ दिखावा है।
36 घंटे बीतने के बाद भी बिलासपुर रेलवे जोन के जनसंपर्क विभाग के सीपीआरओ देख रहे सिचुएशन…
कुछ दिन पहले चांपा स्टेशन में पानी की किल्लत हो गई थी। जिसकी मौखिक जानकारी नगर के पत्रकारों को मिली। जिस पर वे मौके पर पहुंच जानकारी लिए तब पता चला कि रेलवे में चल रहे निर्माण कार्यों में स्टेशन के पानी उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण स्टेशन के अपनी खत्म हो गया था। जिसकी जानकारी लेने रेलवे के जनसंपर्क विभाग के सीपीआरओ बिलासपुर से पूछा गया तब उन्होंने कहा मै चेक करवाता हु क्या सिचुएशन है। वो 36 घंटे बीतने के बाद भी सिर्फ चेक ही करवा रहे है। पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब नहीं दे पा रहे। अब देखना यह है कि शिकायत के बाद रेल प्रशासन कार्रवाई कर पाता है या विभाग सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह जाएगा।