चांपा। आईपीएल के शुरू होते ही सटोरियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं तो वहीं पुलिस की पैनी नजर और कार्रवाई के डर से सटोरिये अपना स्थान बदलकर आपीएल में सट्टा खेल रहे है। इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर चांपा बस स्टेंड के समीप आईपीएल में सट्टा लगाते आरोपी प्रवीण सोनी पिता महेश सोनी उम्र 29 वर्ष, निवासी संजय नगर चांपा को पकड़ा गया। आरोपी प्रवीण सोनी चेन्नई सुपर किंग बनाम पंजाब किंग्स टी20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहा था। आरोपी के पास से एक मोबाइल और 2460 रूपये बरामद किया गया। चांपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।