चांपा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेन्द्र कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी हरदीहरि, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा द्वारा पीड़िता से शादी करने की बात कहकर नजदीकियां बढ़ाई। पीड़िता और आरोपी लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। एक दूसरे से संपर्क में रहने के कारण आरोपी ने पीड़िता का दैहिक शोषण करना शुरू कर दिया। वहीं पीडिता के द्वारा शादी करने की बात पर आरोपी टालमटोल करने लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने चांपा थाने में की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी सुरेन्द्र कश्यप को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।