ठेकेदार से पालिका परेशान या पालिका से ठेकेदार? क्यों नहीं हो पा रहा काम? अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम, जिले के उच्च अधिकारी मौन…

0
99

वासु सोनी चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के अंतर्गत कई ठेकेदार कार्य कर रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद के कार्यों के जांच कर जनता के बीच सार्वजनिक करना कोई नहीं चाहता। जनता के टैक्स के रूपयों से पालिका के सभी कार्य संचालित किए जाते हैं लेकिन शासन की योजनाओं का बंटाधार करना कोई नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार से सीखें। नगर पालिका परिषद चांपा में कई ऐसे कार्य है जो वर्षों से ठेकेदार को दिए गए हैं लेकिन हमेशा शासन के खाते में रूपए नहीं होने का हवाला देकर कार्य रोक दिया जाता है लेकिन रूके हुए कार्य को दोबारा शुरू कराने एड़ी चोटी की जोर लगाना पड़ता है। हमने पहले भी रामबांधा तालाब के सामने बने अम्बेडकर भवन और गांधी भवन के बाउंड्रीवाल को लेकर खबर प्रकाशित किया था लेकिन नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। वहीं पालिका जानकारी लेने जाने पर वे हो जाएगा, बन जाएगा, आपको क्या दिक्कतें हैं जैसी बातें कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं? क्या नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी नगर की जनता से जैसे जवाब तलब करते है वे अपने उच्च अधिकारियों से पूछे जाने पर भी वैसे ही जवाब तलब करते होंगे? यह कहने में आसान है लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी से चांपा नगर की जनता त्रस्त हो चुकी है। कभी कभार नगर की जनता से यह भी सूनने को मिल जाता है कि नगर पालिका परिषद चांपा के सभी अधिकारियों का तबादला ऐसी जगह हो जाए जहां पानी भी नसीब ना हो। तब शायद उन्हें उनके दायित्वों का अनुभव हो सके। फिलहाल नगर पालिका परियद चांपा का अपना अलग ही मजा है? नगर की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी इन पर लगाम लगा पाते हैं या वे भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here