गंदगी बनाम अवार्ड, पालिका की नाक के नीचे गंदगी, फिर भी अधिकारी मौन…

0
131

वासु सोनी चांपा। एक तरफ नगर को साफ सफाई के नाम पर अवार्ड मिल रहे हैं लेकिन साफ सफाई का जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। क्या जिले के उच्च अधिकारी सिर्फ दिखावे की साफ सफाई का अवार्ड बांटते फिर रहे हैं या फिर अवार्ड की खरीद फरोख्त हो रही है। नगर में ठेले गुमटी का अंबार नगर के सबसे व्यस्ततम चौक परशुराम चौक में बिना किसी आदेश के संचालित हो रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी पालिका के नियम की पुस्तक के अनुसार धारा का ज्ञान बांटकर अपना पल्ला झाड़ लेते है लेकिन ठेले और गुमटी संचालित करने वालों के द्वारा भालेराव मैदान के पास अपने दुकान का संचालन कर बडे़ ही आराम से पूरा कचरा पास के नाली में डालकर अपने काम की इतिश्री कर लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर सुबह से नगर की साफ सफाई का जायजा लेने निकल पड़ते हैं? क्या अधिकारी को अपनी नाक के नीचे चले रहे गंदगी के बारे मे कोई जानकारी नहीं हैै या फिर वे अन्य अवार्ड की तैयारी में लगे हुए हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here