नगर पालिका चांपा में कर्मचारी राज हावी, साहब नहीं तो हम भी नहीं… कुर्सी में कम और पालिका के बाहर ज्यादा नजर आते है कर्मचारी…

0
96

वासु सोनी चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा सिर्फ नाम मात्र का स्थान रह गया है। जहां आपको नियम के नाम पर करोड़ो-अरबों नियम बता दिए जाते हैं लेकिन काम के नाम पर सिर्फ झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। नगर पालिका पहुंचने वाले नगर की जनता रोजाना किसी ना किसी काम को लेकर नगर पालिका परिषद चांपा पहुंचते जरूर हैं लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी या इंजीनियर साहब के मीटिंग या बाहर रहने पर नगर पालिका परिषद के नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों को पंख लग जाते हैं। नियम की बात करने वाले नगर पालिका परिषद चांपा में साहब के नहीं रहने पर नगर की जनता को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। वहीं साहब के रहने पर नगर पालिका परिषद चांपा में अत्यधिक काम का हवाला देकर अन्य दिन आने कहा जाता है लेकिन यह बात समझ के बाहर है कि आखिर जनता के काम को छोड़कर नगर पालिका परिषद चांपा में अन्य और कौन से काम किये जाते हैं जिसके लिए जनता को अन्य दिन आकर काम कराने कहा जाता है। वहीं नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की बातें सुन लोगों के होश उड़ जाते है लेकिन ठेकेदार को देखकर उनके चेहरे खिल उठते हैं। आखिरकार नगर की जनता जानना चाहती है कि नगर पालिका परिषद चांपा के नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारी काम क्या-क्या करते हैं जिसके कारण उनके पास समय ही नहीं बचता? क्या वे नगर पालिका परिषद चांपा के कार्यालय में बैठकर अन्य कार्य करते हैं या फिर काम करने का दिखावा करते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here