चांपा। नगर के वार्ड 06 के कुछ घरों में पानी नहीं आना, किसी अजूबे से कम नहीं है। वहीं अधिकारी कहते फिर रहे है कि वार्ड 06 में पानी आ रहा है। आपके मोहल्ले वाले बोल रहे है। तो ऐसा क्या जादू हो गया है कि एक ही वार्ड के कुछ घरों में पानी आता है और कुछ घरों में पानी नहीं आता। वहीं नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी कर्मचारी सिर्फ यही कहते फिर रहे है पानी तो आता है। जी हां इसे आप दुनिया का आठवां अजूबा मान सकते है। वहीं नगर पालिक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर और नल में पानी देने का कार्य करने वाले नगर पालिका परिषद चांपा के कर्मचारियों के पसीने छूट गए कि आखिर वार्ड 06 क्या चल रहा है। अब तो वार्ड 06 के जिन घरों में पानी नहीं आ रहा वे भगवान भरोसे बैठने मजबूर है।
पानी टंकी भेज देंगे लेकिन मोहल्ले में ट्रैक्टर नहीं जा पाएगा
पानी की किल्लत को देखते हुए फोन में हुए चर्चा के माध्यम से पता चला कि पानी की टंकी भेज देंगे लेकिन मोहल्ले में ट्रैक्टर जाने की जगह नहीं है। आपको साथ में ट्रैक्टर अपने घर तक ले जाना पड़ेगा। लेकिन यह समझ से परे है कि अधिकारी के कहने मात्र से नगर पालिका परिषद चांपा का ड्राइवर ट्रक को भी किसी भी मोहल्ले में ले जा सकता है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आम जनता को परेशान करने का बीड़ा नगर पालिका परिषद ने बखूबी उठाया है।
अधिकारी कहते है फोन पे चर्चा नहीं हो सकता कार्यालय आएं
नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी कर्मचारी ज्यादा फोन पे बात नहीं कर सकते। उनका मानना है कि फोन पे सब कुछ बात नहीं की जा सकती। वहीं कार्यालय आने का निमंत्रण मिल जाता है लेकिन जब कार्यालय पहुंचो तो वहां का नजारा ही कुछ और रहता है। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यों में इतने व्यस्त रहते है कि उन्हें जनता को समय देना भी मुनासिब नहीं समझते।
फिलहाल वार्ड 06 के कुछ घरों 2 महीने से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा। जिसकी जानकारी नगर पालिका परिषद चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को होने के बाद भी सिर्फ अपनी डफली अपना राग अलाप रहे है।