जंगल से भटका हिरण पहुंचा सक्ती जिले के ग्राम ठठारी, 12 घंटे तक नहीं पहुंच पाई वन विभाग की टीम, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा ग्रामीणों ने गले में बांध दिया था रस्सी, जिसके चलते गई होगी जान, पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा क्यों गई जान?

0
184

वासु सोनी सक्ती। गर्मी के दिनों में अक्सर जंगल से भटक कर जानवर शहर की ओर पहुंच जाते है। जहां लोगों के द्वारा जानवर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया जाता है। वहीं जंगल से भटके हिरण की मौत होना किसी अचंभे से कम नहीं है। मामला यह है कि सक्ती जिले के ग्राम ठठारी में मंगलवार की रात एक हिरण जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया। सूत्रों से पता चला कि रात में ही ग्रामीणों ने वन विभाग के किसी अधिकारी को जानकारी दी कि एक हिरण जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया है। बावजूद वन विभाग की टीम दूसरे दिन लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद गांव पहुंची। फोन में हुए चर्चा के अनुसार एसडीओ विपुल अग्रवाल ने बताया कि गांव पहुंचने के बाद वन विभाग के द्वारा हिरण को बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी ले जाने गांव से निकला गया लेकिन बीच रास्ते में ही हिरण की मौत हो गई। कानन पेंडारी पहुंच विधिवत तरीके के राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में हिरण के शव के पोस्टमार्टम कर क्रियाकर्म किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

एसडीओ विपुल अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है। दो से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हिरण की मौत आखिर किस वजह से हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने हिरण को रस्सी से बांध रखा था। संभवतः उसी के कारण हिरण की मौत हुई होगी।

12 घंटे के बाद पहुंची वन विभाग की टीम संदेह के दायरे में?

सूत्रों के अनुसार गांव में पहुंची हिरण को ग्रामीणों ने रात में ही बांध कर रखा था साथ ही वन विभाग के किसी अधिकारी को इसकी जानकारी भी दी लेकिन रात भर में वन विभाग का कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। जिसके चलते रात भर हिरण गांव के ही बंधा रहा। सुबह करी 10 बजे वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हिरण को कानन पेंडारी ले जाने तैयारी में जुट गए। आखिर क्या वजह थी कि वन विभाग के जिस अधिकारी को सूचना दी गई उसने संबंधित क्षेत्र के किसी भी अधिकारी को सूचना नहीं दी। चांपा वन विभाग के अधिकारी से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसी बात है तो पता कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here