चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा में लगातार अव्यवस्थाओं को अंबार नजर आ रहा है। वहीं बात करें नियम की तो पालिका पहुंचते ही नियम की झड़ी शुरू हो जाती है। गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या आम बात है। समस्या का समाधान नियम से करने की चाह में सभी परेशान होते रहते हैं लेकिन काम पूरा नहीं होता। गर्मी के दिनों में हर किसी को पानी की किल्लत नजर आती है। जिसे मिल रहा उसे पूरा मिल रहा और जिसे नहीं मिल रहा वह भगवान भरोसे बैठा है। तो दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भी उतने ही परेशान है जितनी नगर की जनता? काम करने के लिए पर्याप्त संसाधन और सामान की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन जब समय पर संसाधन और सामान नहीं मिल पाता। उस समय हर कोई लाचार नजर आता है। नगर पालिका परिषद चांपा की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। प्रत्येक वार्ड में कई दिनों से पानी की समस्या चल रही है। जिसे पूरा करने अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं। भारी गर्मी के बीच काम तो हो रहा लेकिन दबी जुबान से यह भी कहते सुन लिया जाता है कि सामान तो दे दीजिए साहब! कर्मचारी काम करने पहुंच तो रहा है लेकिन सामान के अभाव में कुछ घंटे का काम दिनों में पहुंच जा रहा है। नगर पालिका परिषद चांपा के नियमों के तले दबे कर्मचारी भी क्या करें? जितना संसाधन उतना ही काम कर रहे है। फिलहाल कर्मचारियों द्वारा जल्दी काम पूरा करने की चाह शायद ही नगर पालिका परिषद चांपा पुरी कर पाए।