वासु सोनी चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा में भ्रष्टाचार का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है। एक ओर नगर पालिका परिषद चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर अपनी रिटायरमेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पालिका के इंजीनियर सहित आला अधिकारी कर्मचारी का तानाशाही रवैया लोगों के जी का जंजाल बनता जा रहा है। गर्मी के सीजन में नल कनेक्शन नहीं करने वैधानिक आदेश निकाला जाता है लेकिन यह सिर्फ आम जनता के लिए हैं वहीं दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी भाई भतीजावाद को लेकर नियम की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। जिले के उच्च अधिकारियों के नाक के नीचे उनके आदेशों की खिल्ली उडाना कोई नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी कर्मचारियों से सीखे। ताजा मामला नगर के वार्ड क्र.27 का सामने आया है। जिसमें वार्डवासी तिलक साहू ने बताया कि उनके द्वारा विगत माह नल कनेक्शन का आवेदन लगाया गया था। जिसमें माह भर बीत जाने के बाद भी पालिका के जिम्मेदार कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए थे तो वहीं दूसरी ओर उसी वार्ड के नरेश राठौर जो कि पालिका के मुख्य इंजीनियर योगेश राठौर के करीबी माने जाते है। उनके घर में नल कनेक्शन के लिए आवेदन देने के बाद नियम विरूद्ध जाकर नल का कनेक्शन दे दिया गया। वार्डवासियों के विरोध के बाद भी नल का कनेक्शन देना भ्रष्टाचार को खुला न्यौता है। बहरहाल नगर पालिका परिषद चांपा में नियम का हवाला देकर आम जनता को चलता कर दिया जाता है लेकिन बात जब अपनों की हो तो कौन और कैस नियम? फिलहाल नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी नगर की जनता को गर्मी में आवेदन कैसे करे इसकी जानकारी देना मुनासिब समझ रहे है।