रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बना दिया टीन शेड का कमरा, रजनी भगत के नाम से रेलवे ने किया नोटिस जारी, आखिर कौन है ये रजनी भगत, कहीं प्रशासनिक अधिकारी तो नहीं?

0
441


वासु सोनी चांपा। नगर के भोजपुर स्थित सहीस मोहल्ला में अंसारी पेट्रोल पंप के सामने रजनी भगत द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत मोहल्ले वासियों द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। शिकायत पत्र में मोहल्ले वासियों ने लिखा है कि उक्त स्थल पर मोहल्ले के निवासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के खेलकूद और दुर्गा पूजा जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। बावजूद रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा किया जाना सोच का विषय है। मोहल्ले वासियों ने अपने शिकायती पत्र के यह भी जिक्र किया है कि पूर्व में भी रजनी भगत के द्वारा इसी स्थान पर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे रेलवे के द्वारा तोड़ दिया गया था। जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त स्थल पर कब्जा करने को नियत लगातार जारी है। रेलवे द्वारा अपने पत्र में यह लिखा गया है कि रेलवे को भूमि पर अवैध कब्जा रेलवे अधिनियम तथा अन्य प्रासंगिक कानून का उल्लंघन करने के दायरे में आता है। जिसके तहत अवैध अतिक्रमित भूमि को 3 दिन के भीतर खुद से हटाने एवं निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में रेलवे प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाए जाने पत्र भेजा गया है। मोहल्ले वासियों द्वारा 22 अक्टूबर को रेलवे को आवेदन भेजा गया था। जिसके उत्तर में 26 अक्टूबर को रेलवे ने रजनी भगत को नोटिस भी जारी कर दिया। अब देखना यह है कि अवैध कब्जा हटा पाने रेलवे किस प्रकार कार्रवाई करती है।

प्रशासनिक अधिकारी तो नहीं रजनी भगत? जांच का विषय…
रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा करने जिस रजनी भगत को रेलवे द्वारा नोटिस जारी किया गया है कहीं वह प्रशासनिक अधिकारी तो नहीं है? कई लोगों से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने भी जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की। फिलहाल जिस रजनी भगत को रेलवे के द्वारा नोटिस दिया गया है अगर वो प्रशासनिक अधिकारी निकली तो क्या जिले के कलेक्टर या फिर मुख्य सचिव उनके इस कृत्य पर उन्हें किस प्रकार दंडित करेंगे यह देखने वाली बात होगी?

बहरहाल रेलवे ने रजनी भगत को 3 दिन का समय दिया है? अब देखना यह है कि अवैध कब्जा करने वाला शख़्स आखिर कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here