असामाजिक तत्वों के द्वारा परशुराम चौक स्थित आनंद मेला में तोड़ फोड़ और लड़ाई झगड़ा, क्या निकला परिणाम? 

0
264

वासु सोनी चांपा। बीती रात नगर के परशुराम चौक में लगे मेले में असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब के नशे में तोड़ फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार की रात नगर के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा परशुराम चौक स्थित निजी जमीन पर लगे मेले में तोड़ फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें अभी तक किसी पर की कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं मेला संचालक ने बताया कि रात करीबन 9.30 बजे के दरमियान कुछ लोग मेला में आए और फास्ट फूड काउंटर से कुछ सामान लेकर खा लिए लेकिन उनके द्वारा खाए गए खाने का रुपया नहीं दिया जा रहा था बल्कि मेले में लगे दुकानदार से बहस की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं मेला संचालक द्वारा स्थिति को देखते हुए चांपा थाना को इसकी सूचना दी गईं। जिस पर तत्काल पुलिस के स्टाफ मौके पर पहुंच बहस करने वाले युवकों को समझाइश देकर भेज दिया। वहीं कुछ समय बाद वही युवक वापस शराब के नशे में मेला बंद होने के बाद पहुंचे और टेंट को फाड़कर सामान को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। जिस पर मेला संचालक द्वारा दोबारा चांपा थाने को सूचना दी गई। जब तक पुलिस पहुंच युवक भाग गए थे। लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ वे युवक फिर लड़ाई झगड़े की नियत से मेला के अंदर पहुंचे लेकिन इस बार मेला में दुकान लगाने आए लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए मारपीट करने पहुंचे युवकों को दौड़ाया और उसकी सूचना फिर से चांपा थाने को दी। जिस पर पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ के द्वारा कार में पहुंचे युवकों को पकड़कर थाने लाया गया। रात होने की वजह से युवकों को छोड़ दिया गया लेकिन उनकी कार को थाने में ही रखा गया था। फिलहाल इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई यह कह पाना संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here