जांच करने में अधिकारी कर्मचारी फिसड्डी साबित, नगर के अंदर आ रहे और डाले गए राखड़ की जांच नगर पालिका क्यों नहीं कर पा रहा… जनता कह रही तगड़ी सांठ गांठ है क्या?

0
76

वासु सोनी चांपा। नगर में राखड़ को पाटने की तैयारी में नगर पालिका परिषद चांपा का बहुत बड़ा सांठ गांठ नजर आ रहा है। नगर पालिका परिषद चांपा के सीएमओ को इसकी जानकारी तक नहीं है। वहीं उनके द्वारा पूर्व में एनओसी या अनुमति की जानकारी देने की बात कही गई, लेकिन दिन बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाना उच्च स्तरीय सांठ गांठ की ओर इशारा कर रहा है। वहीं नगर पालिका परिषद चांपा के कर्मचारियों की संलिप्तता भी इसमें नजर आ रही है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका चांपा के द्वारा स्लैग च्यूरी के लिए एनओसी दी गई है बावजूद राखड़ पाटने के लिए किसने कहा। साथ ही इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। नगर के भीतर लाखों टन राखड़ नगर पालिक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से डाला जा रहा होगी इसलिए इसकी जांच करना नगर पालिका चांपा के अधिकारी कर्मचारी नहीं चाह रहे हैं। फिलहाल आधी रात के बाद लाखों टन राखड़ नगर के लोगों की मौत का जिम्मेदार बन सकता है। अब देखना यह है कि नगर सहित जिले उच्च अधिकारी संज्ञान लेते है या जेबें गर्म करने का मौका मिल जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here