समाचार पढ़कर सिर्फ मजा ले रहे नगर के अधिकारी-कर्मचारी, कार्रवाई करने कांप रहे हाथ, कहीं नौकरी ना गंवानी पड़ जाए…

0
78

 

वासु सोनी चांपा। नगर में आए दिन हर विभाग का कारनामा और उनसे संबंधित नगर में चल रहे अवैध कार्यों के बारे में समाचार आए दिन किसी ना किसी माध्यम से पढ़ने और सुनने को मिल जा रहा है लेकिन कार्रवाई करने नगर के अधिकारी और कर्मचारियों के हाथ कांप रहे है। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं नौकरी ना गंवानी पड़ जाए?

आपको बता दें कि नगर में हनुमान धारा में अवैध तरीके से राखड़ पाटने का काम लगातार जारी है। वहीं देवांगन पारा स्थित हनुमान चौक में गांजा और पान मसाला दुकान का अवैध काम लगातार जारी है। नगर के भालेराव मैदान में रेतीनुमा मिट्टी पाटकर मैदान को बर्बाद करने का सिलसिला भी जारी है जहां एक ओर नगर के जिस किसी भी संस्था को कुछ भी काम करना है तो वो बिना किसी अनुमति के भालेराव मैदान को बड़ी आसानी से कुछ भी कर सकता है। जिस पर कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है। नगर के मुख्य मार्गों में अवैध तरीके से पार्किंग बना कर कब्जा भी आसानी कर लिया गया है। नगर के तालाब को भी पूर्ण रूप से बर्बाद करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अपराध के मामले में भी इजाफा नगर का दुर्भाग्य है।

नगर में ऐसी अन्य और भी कई अवैध गतिविधियां संचालित है जो निर्बाध रूप से चल रही है। जो सीधे तौर पर नगर के अधिकारियों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचारी होने का प्रमाण प्रस्तुत कर रहे है। अधिकारी और कर्मचारियों की बात करें तो उनके पास जांच के लिए शायद ही समय हो क्योंकि वे कार्यालयीन काम के इतने व्यस्त रहते है कि नगर में चल रही अवैध गतिविधियां के बारे में जानकारी ना ही लेना चाहते है और ना ही उसकी जांच करना चाहते है। बल्कि उनसे पूछने पर वे साफ तौर पर कहते फिरते है कि आखिर कितनी जांच करने जाएंगे? आवेदन के हिसाब से अनुमति या एनओसी कार्यालय द्वारा दे दिया जाता है।

फिलहाल आए दिन नगर में चल रहे अवैध गतिविधियां का समाचार प्रकाशित होने और अधिकारी और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई ना कर पाना, भ्रष्टाचार को ओर खुला इशारा है? जिससे यह प्रतीत होता है कि नगर को पूर्ण रूप से भ्रष्ट बनाने भ्रष्टाचारी आमादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here