

बिहान खबर डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे के बाद, आज गुरुवार को एक बड़ी घटना होते-होते बची हुआ यूं कि कोरबा मेमू लोकल ट्रेन के आगे और पीछे दो मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर खड़ी हो गईं। यह घटना कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच हुई। एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों के आने की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए।
रेलवे का स्पष्टीकरण
बिलासपुर रेलवे जोन के CPRO विपुल विलासराव ने बताया कि यह ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की सामान्य परिचालन और रूटीन प्रक्रिया है। उन्होंने अफवाहों से बचने और यात्रियों को न घबराने की अपील की है। हालांकि, इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।


