चांपा सीएसईबी कार्यालय है या मद्यपान केंद्र…आखिर किस अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण में चल रहा सीएसईबी कार्यालय का मद्यपान केंद्र…

0
197

वासु सोनी चांपा। नगर के एकमात्र बिजली विभाग के कार्यालय में शराबखोरी बहुत ही अधिक मात्रा में चल रही है। चांपा बिजली विभाग के परिसर में शराब का सेवन कर खाली बोतलों को परिसर में ही फेंक दिया जाता है। एक तो चांपा बिजली विभाग के कार्यालय में बहुत की कम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की सुविधा लगाई गई है। वहीं जहां कैमरे नहीं लगे है वहां शराब खोरी करना आसान काम बन चुका है। आखिरकार बिजली विभाग के किस अधिकारी के संरक्षण में यह काम चल रहा है यह कह पाना संभव नहीं है? लेकिन बिजली विभाग के मुख्य गेट के पास बने ओटीपी सेंटर में आसानी से बैठकर शराब का सेवन किया जाता है। जिसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाना यह बता रहा है कि अधिकारियों के संरक्षण में ही शराबखोरी का कार्य चल रहा है। चांपा बिजली विभाग के कार्यालय में मुख्य गेट में बने ओटीपी सेंटर के आसपास शराब की खाली बोतले, मूंगफली के छिलके, नमक और देशी शराब बोतल की ढक्कन पड़ी हुई रहती है। वही चांपा बिजली विभाग के परिसर में किस व्यक्ति की ड्यूटी लगी रहती है और उनके कार्य में रहने के बाद भी शराबखोरी हो रही है तो यह गंभीर विषय है। आखिर किसके संरक्षण में यह शराबखोरी चला रही है? ऐसे कितने ही सवाल बिजली विभाग से है लेकिन इसका जवाब अधिकारी कर्मचारी शायद ही दे पाए? फिलहाल चांपा बिजली विभाग का कई विवादों से गहरा नाता जुड़ता चला जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के पास जनता के किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। अब देखना यह है कि विभाग के परिसर में चल रहे शराबखोरी पर कार्रवाई होती है या फिर शराबखोरी का नया रास्ता अख्तियार होता नजर आएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here