मुख्य डाकघर के लिपिक द्वारा जमा राशि के लाखों रू. का गबन, अतिरिक्त डाक अधीक्षक कोरबा कर रहे जांच

0
222


वासु सोनी चांपा। स्थानीय मुख्य डाकघर में पदस्थ एक लिपिक द्वारा डाकघर अभिकर्ताओं एवं जमाकर्ताओं द्वारा अपने बचत खातों में जमा कराई गई लाखों रूपए की राशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल उक्त आरोपी लिपिक सक्ती डाकघर में कार्यरत बताया जा रहा है। मामले में अतिरिक्त डाक अधीक्षक कोरबा द्वारा चांपा आकर पिछले दो दिनों से जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि स्थानीय मुख्य डाकघर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में डाकघर अभिकर्ताओं एवं जमाकर्ताओं द्वारा बचत खातों में राशि जमा कराई जाती है। डाकघर की जमा का ब्याज अन्य शासकीय बैंकों की तुलना में ज्यादा होने से लोगों का रूझान यहां की योजनाओं में राशि जमा कराने का रहता है। ऐसे में लोग स्वयं अथवा अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से डाकघर में राशि जमा कराते हैं। बताया जाता है कि स्थानीय डाकघर में लिपिक मुकेश कुमार शर्मा द्वारा गत माह अभिकर्ताओं तथा जमाकर्ताओं से बचत खातों में जमा करने राशि प्राप्त कर उसे संबंधित खातों में जमा नहीं किया गया। यह राशि करीब आठ से दस लाख रूपये के बीच की बताई जाती है। ऐसे में मामले के सामने आने के बाद फिलहाल उक्त लिपिक को सक्ती डाकघर में पदस्थ कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच अतिरिक्त डाक अधीक्षक कोरबा द्वारा विगत दो दिनों से चांपा डाकघर आकर की जा रही है। इस मामले में चर्चा करने के लिए जब डाकघर के पोस्टमास्टर तारकेश्वर बघेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वयं को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं बताया। हालांकि इशारों में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि डाकघर के लिपिक द्वारा राशि का गबन किया गया है जिसकी जांच डाक अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार संबंधित लिपिक पूर्व में भी जिन डाकघरों में पदस्थ था वहां भी उसके विरूद्ध इस तरह की शिकायते है। ऐसी भी चर्चा है कि मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा उदारता का परिचय देते हुए उन्हें गबन की गई राशि जमा कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिससे उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा भी अपराध कायम ना किया जाए तथा उनकी सेवा भी सुरक्षित रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here