पदभार ग्रहण बाद रिनोवेशन का दृश्य
चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा अंतर्गत नियम को ठेंगा दिखाते हुए कई कार्य किए जा रहे हैं लेकिन उसकी जिम्मेदारी लेने और जानकारी देने शायद ही कोई अधिकारी कर्मचारी सामने आए। नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों एक दूसरे से पूछ लीजिए का खेल बड़ी ही आसानी से खेल रहे हैं। जिससे कई नियमों को ताक में रखकर काम कराना आसान हो गया है। वहीं दूसरी ओर समाचार प्रकाशन के बाद अधिकारियों का गुस्सा समझा जा सकता है क्योंकि एक ओर अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने पीछे हटते हैं तो दूसरी ओर समाचार प्रकाशन के बाद हमसे जानकारी क्यों नहीं ली गई का दबाव भी बनाया जाता है। साफतौर पर यह समझा जा सकता है कि गलती भी करें और बच भी जाएं का नियम अपनाकर नगर पालिका के जिम्मेदार आम जनता की नजरों में धूल झोंक रहे हैं। नगर पालिका परिषद चांपा के नवनियुक्त अध्यक्ष के कमरे का रिनोवेशन भावपत्र जारी भी हो गया है लेकिन अधिकारियों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इस बारे में जब नगर पालिका परिषद के मुख्य अभियंता से जानकारी ली गई तो उन्होनंे सोमवार को जानकारी देने की बात कही। अब देखना यह है कि अध्यक्ष के कमरे का हो चुके रिनोवेशन का खेल कहां तक पहुंच पाता है?