एक साइड खंभा तो दूसरी ओर दीवार, यात्री अपनी जगह पर खड़े रहें बाहर निकल कर दी जाएगी जानकारी?

0
145


वासु सोनी चांपा। मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग का चांपा रेलवे ऐसा जंक्शन जो अपने आप में बहुत उपलब्धि लिए हुए है। रेलवे के द्वारा गति के तहत सभी रेलवे जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन को सुंदर दिखाने भरपूर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई कर्मचारी परेशान दिखे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। सूत्रों ने बताया कि चांपा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर कई दिक्कतें हो रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों ओर यात्रियों की सुविधा को लेकर काफी इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में चांपा रेलवे स्टेशन के पूछताछ केन्द्र के अंदर से जानकारी देना बहुत ही मुश्किल हो जा रहा है। पूछताछ केन्द्र से यात्रियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जब कर्मचारियों को ही रेलवे का हिस्सा नजर नहीं आ रहा तब वो कैसे करें? ऐसे में यात्री अपनी जगह पर खड़े रहें बाहर निकल कर दी जानकारी जाएगी वाली नौबत आ सकती है। जी हां आप सही समझ रहे हैं। पूछताछ केन्द्र के अंदर से जब प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों की जानकारी दी जाती है तब एक खंभा सामने है जहां से प्लेटफार्म का डिस्प्ले नजर नहीं आता, वहीं दूसरी ओर दीवार होने की वजह से प्लेटफार्म नजर नहीं आता। ऐसे में रेलवे कर्मचारी द्वारा यात्रियों को ट्रेनों और बोगियों की सही जगह बता पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन रेेलवे के जिम्मेदार उच्च स्तरीय अधिकारी सिर्फ कायाकल्प में ही लगे हुए हैं। उन्हें कर्मचारियों के परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
बहरहाल चांपा रेलवे स्टेशन में कई समस्याएं हैं जिनसे उच्च स्तरीय अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ शिकायत के इंतजार में बैठे रहते हैं कि कोई शिकायत करे तो कार्रवाई हो। अब देखना होगा कि कर्मचारियों की परेशानी दूर हो पाती है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here