चांपा। जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आरपीएफ की मदद से जांजगीर स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से घायल व्यक्ति को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार चांपा के मस्जिद मोहल्ला, सोनारिन घाट निवासी सुलेमान खान पिता हसन खान 60 वर्ष ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आरपीएफ को जानकारी दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ जांजगीर नैला के द्वारा घायल व्यक्ति सुलेमान खान को जांजगीर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां घायल सुलेमान खान से जानकारी लेकर उनके परिजनों को बुलाया गया। घायल सुलेमान के दो बेटे जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां से घायल सुलेमान की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया।