चांपा। नगर के परशुराम चौक धीरे धीरे बेजा कब्जा की चपेट में आता जा रहा है। प्रशासनिक अमला सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ रहा है। ठेला लगाकर दुर्घटना को भी न्योता दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद चांपा, चांपा पुलिस और यातायात पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर दुर्घटना को चुनौती दे रहे है। वहीं दूसरी ओर परशुराम चौक में ठेला में लगा डोसा सेंटर, चाय दुकान, होटल सहित कई समस्त चौक में खुल चुके है लेकिन यातायात और पार्किंग की व्यवस्था किसी के पास नहीं हैं फिर भी रोज रोज जाम लगाना अवैध ठेला संचालक, फल वाला ठेला, होटल संचालक, चाय दुकान संचालक की आदत में शुमार हो चुका है। जब तक कोई बड़ी घटना परशुराम चौक में घटित नहीं हो जाती तब तक स्थिति शायद ही सुधर पाएगी। फिलहाल अवैध पार्किंग और अवैध ठेला संचालकों की चांदी ही चांदी नजर आ रही है। क्योंकि इन्हें रोकने के लिए प्रशाशन शायद ही सामने आ सके। जिले का प्रशासनिक अमला हाथ पे हाथ धरे शिकायत का इंतजार कर रहे है, साथ ही बेजा कब्जा को रोकने कोई व्यवस्था जिला प्रशासन के पास नहीं है। अब देखना यह है कि प्रशासन इन पर कार्रवाई कर पाता है या बेजा कब्जा पूरा होकर रहेगा…