चांपा। परशुराम चौक में लगातार ठेला संचालकों द्वारा बेजाकब्जा किया जा रहा है। जिसे लेकर नगर पालिका के जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे है। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों की आंख के सामने अवैध रूप से ठेला लगाकर दुर्घटना को आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में समाचार प्रकाशन के बाद भी नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं पा रहा है बल्कि नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए ये कहा जा रहा है कि ठेला संचालक को भी जीवकोपार्जन का अधिकार है लेकिन परशुराम चौक के किनारे अव्यवस्थित रूप से ठेला लगाकर रोड में दुर्घटना को आमंत्रित करने पर नपा इंजीनियर ने कहा कि अगर दुर्घटना होती है तो ठेला संचालक की गलती मानी जाएगी लेकिन परशुराम चौक पर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की कोई भी बात नहीं कही। बहरहाल नगर में पालिका के अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण में कई ऐसे अवैध कार्य संचालित किए जा रहे है जिस पर शायद ही कोई लगाम लगा पाए। अब देखना यह है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।