वासु सोनी चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के अंतर्गत काम तो कई चल रहे हैं लेकिन सब इंजीनियर साहबों के जलवे ही कुछ और हैं। नगर के महादेव घाट में सीढ़ी बनाने का काम चल रहा है। नपा के लव अग्रवाल सब इंजीनियर के निरीक्षण में काम चल रहा है। वही कोई पाण्डेय जी ठेकेदार है जिन्होंने सिर्फ 2 पायदान बनाने का ठेका लिया है। पाण्डेय जी मुख्य ठेकेदार हैं या पेटी ठेका के रूप में काम लिया है। इसकी जानकारी अभी अप्राप्त है क्योंकि नपा के किसी भी काम के लिए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेनी पड़ती है। जिसमें कई महीनों का समय लग जाता है। बिहान खबर की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि गिट्टी 40 एम एम की लगनी है, लेकिन 20 एम एम का गिट्टी लगाया जा रहा है। वहां कार्यरत मिस्त्री से जब पूछा गया कि कितने एम एम की गिट्टी लगा रहे तब उन्होंने बताया कि लगना तो 40 एम एम का होता है लेकिन जैसा इंजीनियर साहब और ठेकेदार बोले वैसा ही काम कर रहे हैं। जिससे ये जाहिर होता है कि नपा के सब इंजीनियर ठेकेदारों से किस प्रकार घटिया स्तर का काम करवा रहे है। अब साहब लोगों से पूछने वाला भी तो कोई होना चाहिए। वैसे भी नगर पालिका परिषद चांपा में अपनी डफली अपना राग वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अब देखना यह है कि नपा के इन घटिया स्तर के कार्यों पर जिले के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते है या फिर बड़े साहब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे?