चांपा। नगर के रेलवे स्टेशन में आए दिन कोई ना कोई घटना लगातार घटित हो रही है। अभी दो दिन पहले ही कोरबा के एक व्यक्ति की मौत ज्ञानेश्वरी ट्रेन से टकराकर हो गई। वहीं शुक्रवार की शाम बेदराम कश्यप 67 पिता बहोरन प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तीन नंबर प्लेटफॉर्म से गुजरकर पांचवीं लाइन की ओर जा रहा था कि तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि बेदराम अपने घर से दोपहर 2 बजे निकला था। फिलहाल जीआरपी चांपा ने मर्ग कायम कर लिया है।