वासु सोनी चांपा। जिले में एसीबी बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर किसान से 180000/ रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी के शिकंजे में आ गए। एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार व्यापक ट्रैप अभियान के तहत एसीबी इकाई बिलासपुर को जांजगीर चांपा जिले के एसडीएम चांपा के कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें एसीबी द्वारा कार्रवाई करते हुए चांपा एसडीएम कार्यालय के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और एक ऑपरेटर को एक किसान से भू अर्जन की राशि भुगतान कराने के एवज में 180000/ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। चांपा नगर के कार्यालयों में रिश्वत लेने संबंधित शिकायत का यह मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक और शिकायत की गई तो ऐसे रिश्वत के और भी कई मामले नगर सहित जिले में उजागर हो सकते है।

