
सांकेतिक फोटो
वासु सोनी चांपा। जिले में तेंदुआ का आतंक ठहर नहीं रहा है वही तेंदुआ कुदरी बैराज की ओर से होते हुए मदनपुर गढ़ की ओर पहुंच गया है। ये हम नहीं गांव के ग्रामीणों द्वारा आ रही वीडियो का अपडेट है। हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तेंदुआ की खोज कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली तेंदुआ के द्वारा मदनपुर गांव के सरपंच पुटूलाल गोंड परिवार के पालतू कुत्ते का शिकार कर ले गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग के द्वारा दो तीन दिन पहले मुनादी भी करा दी गई है लेकिन वन विभाग तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। आपको बता दें कि जिले में बीते लगभग 10 दिन पूर्व से जिले के मड़वा, मदनपुर सहित आसपास के गांव में तेंदुआ के देखे जाने से डर का माहौल निर्मित है। वन विभाग को जानकारी होने के बाद भी अभी तक तेंदुए को पकड़ नहीं पाने से ग्रामीणों सहित उनके पालतू जानवर और आसपास के खुले में रहने वाले जानवरों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है लेकिन वन विभाग की टीम के हाथ अभी तक खाली है। क्या वन विभाग की टीम के पर्याप्त साधन नहीं या फिर कुछ और कारण है? फिलहाल तेंदुआ मदनपुर गांव की ओर पहुंच चुक है और वन विभाग की टीम तेंदुए को ढूंढ रही है अब देखना यह है कि वन विभाग को तेंदुआ मिलेगा या लोगों में डर का माहौल बना ही रहेगा?

