कद्दू कट रहा मतलब बंट भी रहा… खुलेआम नशे का व्यापार आधी रात तक संचालित, विशेष संरक्षण की आशंका तब्दील हो रही सत्यता में… प्रताड़ित नागरिक सोच रहे आखिर कितने में बिका होगा ईमान…

0
159

वासु सोनी चांपा। देवांगन पारा स्थित हनुमान चैक में खुलेआम गांजा और पान दुकान में अवैध तरीके से नशे का सामान बेचने वाले मामले में कई बार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं जांजगीर चांपा जिले की पुलिस द्वारा कुछ मात्रा में गांजा सहित नशे का सामान पकड़ कर वाहवाही तो ऐसे लूटी जाती है जैसे किसी बड़े गिरोह से अरबो खरबो राशि वाले नशे का सामान जप्त कर लिया हो। वहीं दूसरी ओर खुलेआम महुआ शराब, गांजा, और पान दुकान से आधी रात लगातार अवैध तरीके से व्यापार संचालित करना अधिकारी-कर्मचारी संरक्षण की ओर इशारा करते हैं।
रोजाना कमाई लाखों में…
हमने आपको पहले ही बताया है कि बंद दरवाजे के पीछे मिलने वाली पुडिया गांजा सहित अन्य नशे का सामान हो सकती है बावजूद पुलिस विभाग कार्रवाई तो दूर जांच के नाम पर उन घरों में जाने से कतरा रही है। आखिर ऐसा क्या है हनुमान चैक के नशे के व्यापारियों में जिनके पास जाने से पुलिस या प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी डर महसूस कर रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक हनुमान चैक में अवैध तरीके से लाखों रूपए की कमाई होती है लेकिन जांच या कार्रवाई करने कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंच पाते। संभवतः मोहल्ले वासियों को प्रतीत होता है कि इतने नजदीक पुलिस थाना होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाती। वहीं लाखों कमाई की बात सुनकर वे भी यही सोचते हैं कि कद्दू कट रहा है मतलब बंट भी रहा है।
सूत्रों के अनुसार देवांगन पारा स्थित हनुमान चैक अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अवैध नशे का व्यापार और आधी रात तक पान दुकान से सामान देना काफी महत्वपूर्ण और दमदारी भरा व्यापार है। नगर के कुछ लोगों से यह भी कहते सुना गया है कि वे भी अब ऐसे ही व्यापार करेंगे। जिसमें नगर क्या जिले की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वैसे भी कोई खासा कार्रवाई नही कर पा रहे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here