जिसकी रॉयल्टी मात्र से पूरे जिले में लग सकते हैं पंखे, उस विभाग के बाहर आम लोगों के लिए लगा पंखा डेढ़ साल से बंद, बंद पंखे की हवा खा रहे आमजन

0
107

वासु सोनी जांजगीर चांपा। जिला कलेक्टर कार्यालय के खनिज विभाग कार्यालय के पास आए आगंतुकों के बैठने के लिए एक छोटी टेबल तो लगाया गया है लेकिन ऊपर छत में लगे पंखे को एक साल हो गए बंद हुए जिसके कारण वहां बैठने वाले लोगों को बंद पंखे की हवा करीबन डेढ़ साल से मिल रही है।

आपको बता दें कि जिले के कलेक्टर कार्यालय में खनिज विभाग स्थित है। जहां विभाग के बाहर खनिज विभाग से सम्बन्धित कार्य कराने कई लोग पहुंचते है। जिनके बैठने के लिए एक साधारण टेबल तो लगा दिया गया है लेकिन वहां सीलिंग में स्थित एक पंखा करीबन डेढ़ साल से बंद है। वहीं मौसम को देखते हुए कभी बारिश, कभी गर्मी, कभी ठंडी लग रही है लेकिन ठंडी के मौसम आगमन के बाद भी गर्मी लग रही है। जिसके कारण विभाग के कर्मचारी से मौखिक पूछा गया कि पंखा कैसे चलेगा तो उन्होंने कहा पंखा खराब है, नाजिर से कहा गया है बनवाने के लिए, लेकिन अभी तक नहीं बना है। जब पूछा गया कब से खराब है तो उन्होंने मौखिक ही बताया कि करीब डेढ़ साल से बंद है। अब आप ही अब सोचिए कि एक ऐसा विभाग जिसकी रॉयल्टी मात्र से कई पंखे पूरे जिले में लग सकते है लेकिन विडंबना ऐसी की विभाग के बाहर आम लोगों के लिए बंद पंखे की सुविधा विभाग द्वारा दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here