
वासु सोनी चांपा। नगर सहित जिले में अब चर्चा का बाजार गर्म होने लगा है अब तो जिले के लोग भी पूछने लगे कि भैया समाचार प्रकाशित होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। जिसका जवाब तो जिले के ईमानदार अधिकारी कर्मचारी की देने की बनती है। अब पत्रकार उसका क्या जवाब दे सकता है। पत्रकार जो सच्चाई है उसे बयां कर रहा है बाकी जनता जनार्दन समझदार है कि क्या चल रहा है?
आपको बता दें कि चांपा नगर के देवांगन पारा स्थित हनुमान चौक आप देश विदेश में प्रख्यात हो चुका है क्योंकि खुलेआम नशे का सामान जिसमें लगभग गांजा या और भी कुछ अन्य हो सकते है जो जांच का विषय है। साथ ही समय खत्म होने के बाद अवैध तरीके से पान दुकान में मिलने वाले नशे का सामान जो खुलेआम आधी रात तक संरक्षित रूप से बेचा जा रहा है। वहीं आए दिन मोहल्ले में आधी रात के बाद जमघट लगा रहता है। जिसके बावजूद नगर तो क्या जिले में पुलिस और प्रशासन में कोई भी ईमानदार अधिकारी कर्मचारी नहीं है जो खुलेआम चल थे नशे के कारोबार को बंद कर सके। इस चौक में तकरीबन कई लाख रुपए का नशे का व्यापार होता है। जिसमें शायद देश प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों का चंदा बंधा हो सकता है लेकिन वह भी जांच के विषय है क्योंकि नियमों के हिसाब से शासकीय सेवक और विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही इस पर संज्ञान सकते है पत्रकार सिर्फ समाचार प्रकाशित कर सकता है। लेकिन जब समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कार्रवाई ना हो तब समझिए नगर और देश का कल्याण हो गया।

