वासु सोनी जांजगीर चांपा। कुछ दिन पहले आबकारी विभाग के एक कमरे में नशे में धूत कर्मचारी के बारे में लगातार समाचार प्रकाशन किया गया, बावजूद आज तक उस मामले में आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई ना कर पाना आबकारी विभाग के अधिकारी की मंशा जाहिर करती है। वैसे भी अधिकारियों द्वारा ऐसी हरकतें आम जनता के सामने जग जाहिर है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जांजगीर चांपा जिले के आबकारी विभाग के एक कमरे में नशे में धूत शायद वह आबकारी विभाग का कर्मचारी होगा। जिस तरीके से वह कमरे में धूत जमीन में लेटा हुआ था। उससे यह प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में धूत था। जिस पर समाचार का प्रकाशन कर आबकारी विभाग के अधिकारियों सहित जिले के उच्च अधिकारियों को जानकारी मिल चुकी थी बावजूद किसी अधिकारी ने ना ही कार्रवाई की, वहीं कार्रवाई अगर हुई भी हो तो सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। ऐसे तमाम सवाल है जो आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ना ही जांचे जाते है और ना ही कार्रवाई की जाती है। फिलहाल आबकारी विभाग अपने ढर्रे पर ही काम कर रही है अब देखना यह है कि आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में गया।


