नगर पालिका परिषद चांपा में नहीं पार्किंग संबंधित दस्तावेज, क्या बिना पार्किंग चल रहे नगर के निजी संस्थान… जनता को विकट परिस्थिति में डालकर रिटायरेंट का मजा ले रहे नपा चांपा के अधिकारी-कर्मचारी…

0
50


वासु सोनी चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा में इन दिनों सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारियां लेना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रही है। आम जनता सूचना के अधिकार के अधिनियम के तहत जानकारी लेने आवेदन तो लगा रही है लेकिन उसका जवाब देखकर आम जनता के पैरों तले जमीन खिसक जा रही है।
आपको बता दें कि चांपा नगर में वर्षों पहले से भी अधिक समय से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन हो रहा है लेकिन नगर में पार्किंग की समस्या आज पर्यन्त यथावत बनी हुई है। जिससे निजात पाने आम जनता को कई जन्म का सहारा लेना पड़ सकता है। वहीं नगर पालिका परिषद चांपा के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के पास पार्किंग संबंधित जानकारी कार्यालय में नहीं होना संदेह को जन्म दे रहा है? क्या सचमुच पार्किंग की जानकारी नगर पालिका परिषद चांपा में नहीं है? या फिर आपसी लेनदेन कर दुकान/मकान के उत्तराधिकारियों से पार्किंग संबंधित दस्तावेज ही नहीं लिया गया है? नगर में वर्षों पहले मुख्य मार्ग पर लोगों ने जमीन खरीद उस पर मकान व दुकान का निर्माण कराया लेकिन क्या मुख्य मार्ग पर जमीन लेने के बाद नगर पालिका में पार्किंग संबंधित कोई भी दस्तावेज जमा नहीं की गई। जिसका खामियाजा वर्षों बाद नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है? नगर के मुख्य मार्गों में कई प्रतिष्ठित संस्थान और व्यापारियों की दुकान संचालित हो रही है लेकिन किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। वहीं जब इस बार में सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिका परिषद चांपा से जानकारी मांगी गई तब उसका जवाब सुनकर प्रार्थी के होश उड़ गए। आवेदन के जवाब में यह लिखा गया कि नगर पालिका परिषद चांपा के संबंधित विभाग में ऐसा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते आवेदक को दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।
बहरहाल नगर में पार्किंग की समस्या अनवरत जारी है। वहीं नगर पालिका परिषद चांपा में वर्षों से कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा विभाग में किसी भी दस्तावेज के नहीं होने संबंधित जानकारी प्रदान करने पर संदेह करना लाजिमी है। फिलहाल नगर पालिका परिषद चांपा में मकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जाने से पहले संपूर्ण दस्तावेज जमा कराये जाते हैं जिसमें ले आउट अत्यंत महत्वपूर्ण रहता है? लेकिन नगर पालिका परिषद चांपा में बिना ले आउट गुमास्ता जारी कैसे कर दिया गया। नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत और मनमानी का खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं कई अधिकारी-कर्मचारी जनता को इस विकट परिस्थिति में झोंक कर रिटायरमेंट लेकर आरामदायक जीवन का आनंद ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here